SSC Multi-Tasking Staff(non-technical), and Havaldar Recruitment-2023

Recruitment details

Staff Selection Commission (SSC) ने SSC Multi-Tasking Staff(non-technical), and Havaldar Recruitment-2023 के लिए notification जारी किया है जिसमे Multi-Tasking और havaldar पद के लिए अप्लाइ कर सकते है । यदि आप किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त बोर्ड दे हाई स्कूल पास हैं तो आप अप्लाइ कर सकते है । इस जॉब के लिए टोटल पद -1558 हैं , जिसमे 1198 पद Multi-Tasking स्टाफ के लिए तथा 360 पद havaldar पोस्ट के लिए । इस जॉब के जिए आप 30.06.2023 से 21.07.2023 के बीच अप्लाइ कर सकते है । इस जॉब के लिए ऐज लिमिट मिनमम 18 year एण्ड मक्सीमम 25-27 year होनी चाहिए जो की पोस्ट वाइज़ वैरी करती है ।

सरकारी जॉब से रिलेटेड जानकारी के लिए SarkariResutlsHub.com के पेज पर विज़िट करते रहे ।
SarkariResutlsHub.com के पेज पर विज़िट करते रहे ।

Total post – 1558 (Multi-Tasking-1198, Havaldar-360)

Apply Online 30.06.2023
Last Date for Apply 21.07.2023
Online Correction date22.07.23 है इसके बाद आप करेक्शन नहीं कर पाओगे और करेक्शन का सिर्फ एक ही चांस मिलेगा ।

Exam Fee

  • Gen/OBC/EWS -100/-
  • SC/ST/Female all category -0/-
  • Exam fee आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग , upi से कर सकते हो ।

Age limit and Education Qualification for SSC Multi-Tasking Staff(non-technical), and Havaldar Recruitment-2023

Post Age limit Education Qualification
Multi-Tasking (MTS)
1198 post
Minimum-18 year
Maximum -27 year
Class-10 passed (हाई स्कूल)
Havadar
360 post
Minimum-18 year
Maximum -27 yea
जो Category age के छूट के दायरे मे आते हैं उन्हे आयु सीमा मे छूट दी जाएगी ।
Class-10 passed (हाई स्कूल)
मैक्समम ऐज 25 year है लेकिन अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग आयु सीमा राखी गई है ।

हवलदार पोस्ट के लिए फिज़िकल एबिलिटी

टोटल पोस्ट 360

  • Height
  • Male-157cm , Female-152 cm
  • Chest Male-81-86 cm
  • Walking –
  • Male-1600 mtr in 15 min
  • Female-1000 mtr in 20 min
  • अधिक जानकारी के लिए नोटफकैशन जरूर पढ़े ।

SSC Multi-Tasking Staff के अप्लाइ कैसे करे –

1. सबसे SSC के वेबसाईट https://ssc.nic.in पर जाए यदि आप पहले काभी ssc मे अप्लाइ किया है तो लॉगिन करे नहीं तो रजिस्टर पर क्लिक करे ।
2.अपने सभी डाकुमेंट जैसे हाई स्कूल , आधार कार्ड , फोटो etc ले ।
3. दिए गए बॉक्स और परामीटर्स को भरे ।
4.फोटो और डाकुमेंट्स स्कैन करे ।
5.स्कैन करने के बाद सभी परामीटर्स को चेक करे । फाइनल सबमिट करे ।
6. फी पैमन्ट करे और सबमिट करे ।
उसके फाइनल सबमिट होने के बाद फॉर्म एक कॉपी का प्रिन्ट अपने पास सेव रखे ।

Important links For SSC Multi-Tasking Staff(non-technical), and Havaldar Recruitment-2023

Notification Click Here
Apply Online Click Here
Official Website Click here

SSC Multi-Tasking Staff(non-technical), and Havaldar Recruitment-2023 के लिए तैयारी कैसे करे –

किसी भी परीक्षा के तैयारी करने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी होता है की , उस परीक्षा के exam पैटर्न क्या है और परीक्षा कितने चरणों या भागों मे होगी ।

Multi-tasking (नॉन-टेक्निकल) की Exam 2 भागों मे पूरा होगा ।

  • Computer base Exam-i जोकी September मे होगा ।
  • Essay Writing -ii की अभी date नहीं आई है । दोनों exam पास करने के बाद फाइनल मेरिट बनती है । यदि आपका नाम फाइनल मेरिट मे आ जाता है तो , आपका सिलेक्शन हो जाता है।
  • इसके अलावा यही आप हवलदार post के लिए अप्लाई किया है तो फाइनल मेरिट के बाद आपको फिजिकल टेस्ट भी देना होता है।
  • इसके उपरांत ही मेडिकल होगा , मेडिकल में पास होने बाद आपका फाइनल मेरिट में नाम आएगा फिर आप को अलग अलग जगह पोस्टिंग दी जाएगी।

SSC MTS तैयारी कैसे करे

सबसे पहले SSC MTS का Syllabus को स्कैन करे उसे के अनुसार अपना टाइम टेबल बनाए ।

SSC MTS का Syllabus Exam पैटर्न

Paper-I

English language
25 marks
General intelligence and reasoning25 marks
Mathematics 25 marks
General awareness25 marks
टोटल 100 मार्क्स का पेपर होगा।

Paper-II

English language एण्ड Comprehension का होगा जिसके टोटल मार्क्स 60 होंगे ।

mts की तैयारी कैसे करे ये तो अपनी स्ट्रैटिजी पर निर्भर करता है लेकिन कुछ बिन्दु हम आपको बता रहे है यदि इनको फॉलो करते है तो आप जरूर सफल होंगे ।

  • सबसे पहले सिलबस को तो ध्यान पूर्वक पढ़े फिर उसके उसी के अनुसार एक स्ट्रैटिजी तैयार करे ।
  • हर एक सब्जेक्ट के लिए समय निर्धारित करे ।
  • कमजोर सुबजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे ।
  • रोज न्यूज पेपर पढ़े , और न्यूज देखे , करंट की घटनयो पर ध्यान रखे ।
  • समय से उठे और समय से सोये , हेल्थ पर ध्यान दे ।
  • पढ़ाई करते समय मोबाईल को अपने दूर दूसरे कमरे मे रखे ।
  • सुबह उठ कर थोड़ा बहुत व्यायाम करे ।

SSC MTS की सैलरी कितनी हाती है ?

SSC MTS की सैलरी 5200 to 20200 होती है ।

SSC MTS के जॉब किस पद के लिए है?

SSC MTS जॉब ग्रुप D लिए है ।

1 thought on “SSC Multi-Tasking Staff(non-technical), and Havaldar Recruitment-2023”

Leave a Comment