IBPS clerk Recruitment 2023 Apply Online.

Recruitment details

Indian Personal Banking Selection Board (IBPS) IBPS clerk Recruitment 2023 Apply Online. के लिए notification जारी किया है जिसमे IBPS clerk13clerk batch पद के लिए अप्लाइ कर सकते है । यदि आप किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त बोर्ड दे Bachelor Degree ले राखी है तो आप अप्लाइ कर सकते है । इस जॉब के लिए टोटल पद -4045 हैं , यह क्लर्क पद के लिए XIII इग्ज़ैम है इस जॉब के जिए आप 01.07.2023 से 21.07.2023 के बीच अप्लाइ कर सकते है । इस जॉब के लिए ऐज लिमिट मिनमम 20 year एण्ड मक्सीमम 28 year होनी चाहिए जो की पोस्ट वाइज़ वैरी करती है । Ibps clerk के प्री-इग्ज़ैम September होगा और मैं इग्ज़ैम october मे होगा ।

Total post – 4045 IBPS clerk Recruitment 2023 

Apply Online 01 .07.2023
Last Date for Apply 21.07.2023
Online Pre-Exam dateSeptember -2023 and

Mains Exam date- October -2023

Exam Fee

  • Gen/OBC/EWS -850/-
  • Exam fee आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग ,UPI से कर सकते हो ।
  • SC/ST/PH -175/-

Age limit and Education Qualification IBPS clerk Recruitment 2023 Apply Online.

Post Age limit Education Qualification
IBPS clerk-2023 Minimum-20 year
Maximum -28 year
Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India
एसटी , एससी , ओबीसी एवं अन्य कैटागरी को रूल के अनुसार छूट दी जाएगी ।

IBPS clerk Recruitment 2023 के अप्लाइ कैसे करे –

1. सबसे ibps के वेबसाईट https://ibps.in/ पर जाए लॉगिन पर क्लिक करे ।
2.अपने सभी डाकुमेंट जैसे हाई स्कूल सर्टिफिकेट , intermidiat का मार्क शीट सर्टिफिकेट , ग्रैजवैशन मार्क शीट ,सर्टिफिकेट , आधार कार्ड , फोटो etc ले ।
3. दिए गए बॉक्स और परामीटर्स को भरे ।
4.फोटो और डाकुमेंट्स स्कैन करे ।
5.स्कैन करने के बाद सभी परामीटर्स को चेक करे । फाइनल सबमिट करे ।
6. फी पैमन्ट करे और सबमिट करे ।
उसके फाइनल सबमिट होने के बाद फॉर्म एक कॉपी का प्रिन्ट अपने पास सेव रखे ।
IBPS Notification Click Here
IBPS Clerk Apply Online Click Here
IBPS Official Website Click Here

IBPS clerk Recruitment 2023 के लिए तैयारी कैसे करे –

किसी भी परीक्षा के तैयारी करने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी होता है की , उस परीक्षा के exam पैटर्न क्या है और परीक्षा कितने चरणों या भागों मे होगी ।

IBPS clerk Recruitment 2023 Apply Online. की Exam 2 भागों मे पूरा होगा ।

  • Computer base Pre-Exam जोकी September मे होगा ।
  • Computer base Mains-Exam जोकी October मे होगा ।

IBPS clerk Recruitment 2023 तैयारी कैसे करे

सबसे पहले IBPS clerk Recruitment 2023 के Syllabus को स्कैन करे उसे के अनुसार अपना टाइम टेबल बनाए ।

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा की तैयारी के लिए, आप निम्नलिखित बिंदुओं का पालन कर सकते हैं:

  1. सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें: अपनी तैयारी शुरू करने से पहले आईबीपीएस क्लर्क के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह से समझ लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि किस विषय पर ध्यान केंद्रित करना है और किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
  2. सही Study Material का चुनाव करें : अपनी तैयारी के लिए सही Study Material प्राप्त करें। बुक्स , पिछले वर्ष के Question Papers , ऑनलाइन संसाधनों जैसे वेबसाइट, ऐप्स और वीडियो ट्यूटोरियल का उपयोग करें। इसके अतिरिक्त, करेंट अफेयर्स के लिए News Paper और पत्रिकाएँ पढ़ें।
  3. Study टाइम टेबल बनाए: एक अच्छी तरह से संरचित अध्ययन कार्यक्रम बनाएं जो हर दिन प्रत्येक विषय के लिए समर्पित समय आवंटित करता हो। एक अध्ययन कार्यक्रम बनाने से आपको अपना समय प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और अपनी तैयारी में निरंतरता बनाए रखने में मदद मिलेगी।
  4. सभी सब्जेक्ट के बेसिक कान्सेप्ट को समझे : प्रत्येक विषयसभी सब्जेक्ट के बेसिक कान्सेप्ट को समझने पर ध्यान दें। प्रश्न पत्र इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि बुनियादी अवधारणाओं की स्पष्ट समझ की आवश्यकता होती है। जिन विषयों में आप कमज़ोर महसूस करते हैं उन पर अतिरिक्त ध्यान दें।
  5. प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट हल करें: प्रैक्टिस सेट हल करें और नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें। इससे आपको परीक्षा पैटर्न से परिचित होने, समय प्रबंधन कौशल में सुधार करने और आगे सुधार के लिए अपने कमजोर क्षेत्रों की पहचान करने में मदद मिलेगी।
  6. गति और सटीकता विकसित करें: आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए गति और सटीकता महत्वपूर्ण हैं। प्रश्नों को हल करने में अपनी गति बढ़ाने और सटीक उत्तर देने की क्षमता विकसित करने के लिए अभ्यास करें।
  7. आत्मविश्वास बनाएं: अपनी तैयारी के दौरान आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। इससे आपका प्रदर्शन बढ़ेगा और परीक्षा के दौरान आपको मदद मिलेगी।
  8. समूह अध्ययन और पुनरीक्षण: अपने साथियों के साथ संदेहों को दूर करने और एक नया दृष्टिकोण प्राप्त करने के लिए समूह अध्ययन में संलग्न रहें। अपनी अवधारणाओं को अद्यतन रखने के लिए विषयों को नियमित रूप से दोहराएँ।
  9. पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें: परीक्षा पैटर्न, कठिनाई स्तर और महत्वपूर्ण विषयों को समझने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें। इससे आप अपने कमजोर क्षेत्रों को पहचानने और उन पर काम करने में सक्षम होंगे।
  10. आराम और संतुलित आहार: अपनी तैयारी के दौरान पर्याप्त आराम करें और संतुलित आहार बनाए रखें। अपने दिमाग और शरीर को अच्छे आकार में रखने के लिए उचित नींद लें और स्वस्थ भोजन का सेवन करें।

इन सुझावों का पालन करके और लगातार प्रयास करके, आप आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए प्रभावी ढंग से तैयारी कर सकते हैं। प्रेरित रहें और खुद पर विश्वास रखें, सफलता आपके सामने आएगी।

IBPS clerk Recruitment 2023 Syllabus Exam पैटर्न

Paper-I

Sr. No.Name of TestsMedium of ExamNo. of QuestionsMaximum MarksTime allotted for each test (Separately timed)
1English LanguageEnglish303020 minutes
2Numerical Ability*353520 minutes
3Reasoning Ability*353520 minutes
Total10010060 minutes

Note:

  • कंडीडेट को सभी सब्जेक्ट मे पास होना कॉम्पलसरी है ।
  • कडीडेट इंग्लिश को छोड़ कर अन्य सब्जेक्ट की लैंग्वेज अपने हिसाब से चुन सकता है ।
  • pre-exam की एक कटऑफ तैयार की जाएगी जिसमे नाम आने के बाद ही कंडीडेट को main-exam मे बैठने दिया जाएगा ।

Main-Exam paper-II

Sr. No.Name of TestsMedium of ExamNo. of QuestionsMaximum MarksTime allotted for each test (Separately timed)
1General/Financial Awareness*505035 minutes
2General EnglishEnglish404035 minutes
3Reasoning Ability & Computer Aptitude*506045 minutes
4Quantitative Aptitude*505045 minutes
Total190200160 minutes
English के अलावा कंडीडेट अपनी परीक्षा की लैंग्वेज का चुनाव खुद कर सकता है ।

यदि आप mainexam भी पास कर लेते हैं तो आपको आपकी चॉइस और मेरिट के अनुसार बैंक अलाटमेंट किया जाएगा और आपकी पोस्टिंग हो जाएगी ।

Best Books for IBPS clerk Recruitment 2023 

Here are some recommended books for the IBPS Clerk exam preparation:

  1. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations” by R.S. Aggarwal
  2. “Fast Track Objective Arithmetic” by Rajesh Verma
  3. A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning” by R.S. Aggarwal
  4. “Word Power Made Easy” by Norman Lewis
  5. English Grammar in Use” by Raymond Murphy
  6. “Objective General English” by S.P. Bakshi
  7. “Banking Awareness” by Arihant Experts
  8. “Lucent’s General Knowledge” by Lucent Publication
  9. Computer Awareness” by Arihant Experts
  10. “Banking Awareness Guide” by Disha Experts

ये बुक्स सिर्फ सभी बैंकिंग exam के लिए बहुत अच्छी हैं , लेकिन आप अपने अनुसार भी बुक्स का चुनाव कर सकते है ।


क्या 2023 में आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा होगी?

क्ईबीपीएस क्लर्क परीक्षा होगी 2023 September me pre-exam and October मे main-exam होगा ।

आईबीपीएस क्लर्क में कितने पेपर होते हैं?

आईबीपीएस क्लर्क के दो पेपर होते हैं , प्री इग्ज़ैम एण्ड मेन इग्ज़ैम , फर्स्ट पेपर 100 नंबर का होता है । और सेकंड पेपर 160 नंबर का होता है ।

क्या आईबीपीएस में नेगेटिव मार्किंग होती है?

हाँ होती 1/4 की नेगटिव मार्किंग होती है ।

आईबीपीएस क्लर्क की सैलरी क्या होती है?

आईबीपीएस क्लर्क की सुरुआती सैलरी 20000 होती है।

इन्हे भी पढ़े

SSC MUTI-TASKING STAFF EXAM-2023

ITBP DRIVER Recruitment 2023

Leave a Comment