ITBP Driver Recruitment 2023 , total post -458

यदि आपके पास है हेवी ड्राइविंग लाइसेंस तो आप ITBP Driver Recruitment 2023 के लिए अप्लाइ कर सकते । ITBP एक सेंट्रल गवर्नमेंट की जॉब है जो की Ministry home Affairs के अन्डर काम करती है । itbp , एक Paramilitary force है । हिन्दी मे इसका नाम इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस है जिसे शॉर्ट मे भातिसीपु कहते है । , यह फोर्स मुख्य रूप से चाइना के बॉर्डर पर काम करती है ।

Total Post : 458

  • Apply online 27/06/23
  • Last date 26/07/23

Eligibility and Qualification

  • Candidate 10 pass होना चाहिए
  • हेवी vehicle driving license होना चाहिए ।

Fee :-

  • Gen /Obc /EWS -100
  • SC/ST-0

फीस का payment आप credit card, debit card, net banking, e-chalan के थ्रू कर सकते हैं ।

Age limit :

  • Minimum -21 YEAR
  • Maximum – 27 YEAR

एससी/एसटी /ओबीसी और जो एलिजबल हैं , उनको rule के अनुसार age मे छूट दी जाएगी ।

vacancy details

CategoryGenOBCSCSTEWSTotal
Constable Driver195110743742458

Physical Standard

Hight- 170 cm for Gen, Obc, Sc, EWS, and 165 cm for ST candidate

Chest80-85 for gen, obc, sc, ews, candidate and 78-83 for St candidate

ITBP Driver Recruitment-2023 मे भर्ती होने के लिए आपको ऊपर दिए फिज़िकल स्टैन्डर्ड पर खरे उतरना होगा इसके अलावा आपको 24 मिनिट मे 5 किलो मीटर रेस भी लगानी होगी ।

ITBP Driver Recruitment 2023 की भर्ती प्रक्रिया

सबसे भर्ती प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आप को जरूरी आपके पास हेवी ड्राइविंग लाइसेन्स का होना , इसके अलावा आपके पास हाई स्कूल पास सर्टिफिकेट का भी होना जरूरी है । सभी जरूरी डाकुमेंट्स लेकर आप सबसे पहले आप अपना फार्म फिल करें तथा अपनी तयारी जारी रखे ।

इस भर्ती प्रक्रिया मे आपको निम्न प्रक्रियाओ से गुजरना होगा । i

  1. Physical Efficiency Test (PET) इस प्रक्रिया मे आपको 24 मिनट मे 5 किलोमीटर रेस लगानी होगी इसके लिए आपको फार्म फिल करते ही तैयारी सुरू कर देनी चाहिए ।
  2. Physical Standards Test (PST) – यदि रेस पूरी कर लेते हैं तो आपका फिज़िकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट देना होता हो जिसमे आपकी height एण्ड chest की माप की जाती है ।
  3. Written Exam- यदि आप PST भी पास कर लेते है तो आपको Written Exam के लिए call किया जाता है , इसका Written Exam अब्जेक्टिव टाइप, कंप्युटर बेस exam होता है ।
  4. Document Verification- यदि आप Written Exam पास कर लेते है तो आपको नेक्स्ट प्रक्रिया के लिए कल किया जाता जिसमे आपका Document Verification किया जाता है ।
  5. Driving Test- Document Verification के बाद आपका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा जिसमे आपसे हेवी और लाइट व्हीकल चलाने का टेस्ट लिया जाएगा ।
  6. Medical Examination- यदि आप ड्राइविंग टेस्ट पास कर लेते होतो आप को मेडिकल Medical Examination के लिए काल किया जाएगा । Medical Examination मे आपकी , eye site , color ब्लाइन्ड टेस्ट, नोक नी , आदि का Medical Examination किए जाएंगे ।

यदि आप मेडिकल मे पास हो जाते होतो आपको फिर फाइनल मेरिट का इंतजार करना होगा , यदि आपका नाम फाइनल मेरिट मे आ जाता है तो आपके घर जॉइनिंग लेटर भेज दिया जाएगा और इस तरह से आपका सिलेक्शन हो जाता है ।

सिलेक्शन के बाद आपको itbp की विभिन्न लोकैशन मे बुलाया जाता है और आपकी बेसिक ट्रैनिंग कराई जाती है , इसके उपरांत आपको फिर ड्राइविंग स्कूल भेज जाएगा जिसमे आपको आई टी बी पी के व्हीकल ट्रैनिंग दी जाएगी । सारी ट्रैनिंगस होने के बाद आपको फिर आई टी बी पी की अलग अलग लोकैशन मे पोस्ट किया जाएगा ।

ITBP Driver Recruitment 2023 के लिए अप्लाइ कैसे करे ।

  • सबसे पहले आप सभी जरूरी दस्तावेज जैसे हाई स्कूल मार्क शीट सर्टिफिकेट , आई डी प्रूफ , एण्ड फोटो सिग्नचर आदि इकट्टा कर के ।
  • आई टी बी पी की वेबसाईट पर जाए और लॉगिन करे ।
  • जो भी कॉलम दिए हुए है उन्हे ध्यान दे भरे । इसके बाद चेक करे कहीं गलती तो नहीं की ।
  • सभी दस्ता वेज और फोटो को स्कैन करे । फीस भरे और फार्म सबमिट कर दे ।
  • जैसे ही फार्म सबमिट हो जाए उसका एक प्रिन्ट आउट लेकर अपने पास रखे ।

ITBP Driver Recruitment 2023 के लिए यूसफुल लिंक

ITBP OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
ONLINE APPLY CLICK HERE | LOGIN
ऊपर दिए गए लिंक पर आप क्लिक करके अप्लाइ कर सकते हैं ।

ITBP Driver Recruitment 2023 केलिए तैयारी कैसे करे

जैसा की आपको पता होना चाहिए की यह भर्ती प्रक्रिया 6 चरणों मे होगी , तो आपको उसी के अनुसार तैयारी भी तैयारी करने के लिए आप इन मुख्य बिन्दुओ पर ध्यान दे ।

  • #1 सबसे पहले इस भर्ती मे रेस होगी इसलिए सबसे पहले आपको रेस पर ध्यान देना चाहिए डैलि प्रैक्टिस करते रहे।
  • #2 रेस के साथ साथ आप exam की भी तैयारी करे।
  • # 3 अपने आप को हेल्थ का ख्याल रखे तथा इसे कोई काम न करे जिसे आपको शरीर को नुकसान हो ।

ITBP Driver Recruitment 2023 exam pattern

SubjectWeightageQuestions
General Knowledge10%10
Mathematics10%10
General Hindi10%10
General English10%10
Trade-related theory (MCQ)60%60
Total100%100
इस तरह का आपका exam पैटर्न होगा ।


आईटीबीपी ड्राइवर – 2023 के लिए योग्यताएं क्या हैं?

candidate हाई स्कूल पास होना चाहिए , हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेन्स होना चाहिए।

आईटीबीपी ड्राइवर – 2023 की सैलरी क्या है ?

आईटीबीपी ड्राइवर 21500 से 69500 तक है इसके अलावा आलोसेस भी मिलते हैं ।

1 thought on “ITBP Driver Recruitment 2023 , total post -458”

Leave a Comment