UPSSSC Enforcement Constable Recruitment | UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Commission )
UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Service Commission ) के द्वारा Enforcement Constable (प्रवर्तन Constable ) 2023 के नोटफकैशन जारी किया है जिसमे 477 पोस्ट के लिए अप्लाइ कर सकते है । इस भर्ती के लिए आप पास PET(preliminary eligibility test ) का पास होना जरूरी है , इसके बिना आप ये इग्ज़ैम नहीं दे सकते । अनलाइन apply 07 जुलाई से कर सकते हैं और apply करने की last डेट 28 जुलाई 2023 है ।
Total Post : 477
- Apply online –07/07/23
- Last date – 28/07/23
Eligibility and Qualification
- Candidate 12(10+2) pass होना चाहिए सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय से ।
- PET स्कोर कार्ड
Fee :-
- Gen /Obc /EWS -25
- SC/ST/PH-25
फीस का payment आप credit card, debit card, net banking, e-chalan के थ्रू कर सकते हैं ।
Age limit :
- Minimum -18 YEAR
- Maximum – 25 YEAR
एससी/एसटी /ओबीसी और जो एलिजबल हैं , उनको rule के अनुसार age मे छूट दी जाएगी ।
vacancy details
Category | Gen | OBC | SC | ST | EWS | Total |
Constable Driver | 225 | 99 | 93 | 13 | 47 | 477 |
Physical Standard
- Hight- 168 cm for Gen, Obc, Sc, EWS, and 160 cm for ST candidate
- Female – 152 cm
- Chest– 79 -84 for gen, obc, sc, ews, candidate and 77 -82 for St candidate
Running
- Male- 4.8 km in 27 मिनट मे
- Female 2.4 km in 16 मिनट मे
UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 मे भर्ती होने के लिए आपको ऊपर दिए फिज़िकल स्टैन्डर्ड पर खरे उतरना होगा इसके अलावा आपको अधिक जानकारी के लिए आप नोटफकैशन पढ़े ।
UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 की भर्ती प्रक्रिया
UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 भर्ती प्रक्रिया के लिए सबसे पहले आप को जरूरी PET Exam पास हो तभी आप आगी की प्रक्रिया मे भाग ले सकते हो । , इसके अलावा आपके पास10+2 पास होना जरूरी है । सभी जरूरी डाकुमेंट्स लेकर आप सबसे पहले आप अपना फार्म फिल करें तथा अपनी तैयारी जारी रखे ।
इस भर्ती प्रक्रिया मे आपको निम्न प्रक्रियाओ से गुजरना होगा । i
- Physical Efficiency Test (PET) इस प्रक्रिया मे मेल कैनडिट को 27 मिनट मे 4.8 किलोमीटर रेस लगानी होगी और फीमैल कैनडिट को 16 मिनट मे 2.4 किलो मीटर रेस लगानी होगी इसके लिए आपको फार्म फिल करते ही तैयारी सुरू कर देनी चाहिए ।
- Physical Standards Test (PST) – यदि रेस पूरी कर लेते हैं तो आपका फिज़िकल स्टैंडर्ड्स टेस्ट देना होता हो जिसमे आपकी height एण्ड chest की माप की जाती है ।
- Written Exam- यदि आप PST भी पास कर लेते है तो आपको Written Exam के लिए call किया जाता है , इसका Written Exam अब्जेक्टिव टाइप, कंप्युटर बेस exam होता है ।
- Document Verification- यदि आप Written Exam पास कर लेते है तो आपको नेक्स्ट प्रक्रिया के लिए कल किया जाता जिसमे आपका Document Verification किया जाता है ।
- इसके बाद आपका कंप्युटर स्किल टेस्ट लिया जाएगा कंप्युटर टेस्ट पास होने के बाद मेरिट बनाई जाएगी और यदि फाइनल मेरिट मे आपका नाम आता है तो आपको जॉइनिंग दे दी जाएगी ।
यदि आप मेडिकल मे पास हो जाते होतो आपको फिर फाइनल मेरिट का इंतजार करना होगा , यदि आपका नाम फाइनल मेरिट मे आ जाता है तो आपके घर जॉइनिंग लेटर भेज दिया जाएगा और इस तरह से आपका सिलेक्शन हो जाता है ।
UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 के अप्लाइ कैसे करें ?
UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 के अप्लाइ दो प्रकार से कर सकते है ।
- आप पर्सनल इनफार्मेशन जैसे के PET रेजिस्ट्रैशन नंबर के थ्रो।
- UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 के लिए OTP के थ्रो भी अप्लाइ कर सकते हैं ।
- सबसे पहले आप सभी जरूरी दस्तावेज जैसे हाई स्कूल मार्क शीट सर्टिफिकेट , आई डी प्रूफ , एण्ड फोटो सिग्नचर आदि इकट्टा कर के ।
- UPSSSC की वेबसाईट http://upsssc.gov.in पर जाए और लॉगिन करे ।
- जो भी कॉलम दिए हुए है उन्हे ध्यान दे भरे । इसके बाद चेक करे कहीं गलती तो नहीं की ।
- सभी दस्ता वेज और फोटो को स्कैन करे । फीस भरे और फार्म सबमिट कर दे ।
- जैसे ही फार्म सबमिट हो जाए उसका एक प्रिन्ट आउट लेकर अपने पास रखे ।
Use full link for UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023
UPSSSC OFFICIAL WEBSITE | Click Here |
ONLINE APPLY | Click Here |
NOTIFICATION | Click Here |
UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 के लिए तैयारी कैसे करें
जैसा की आपको पता होना चाहिए की यह भर्ती प्रक्रिया 3 चरणों मे होगी , तो आपको उसी के अनुसार तैयारी भी तैयारी करने के लिए आप इन मुख्य बिन्दुओ पर ध्यान दे ।
- #1 सबसे पहले इस भर्ती मे रेस होगी इसलिए सबसे पहले आपको रेस पर ध्यान देना चाहिए डैलि प्रैक्टिस करते रहे।
- #2 रेस के साथ साथ आप exam की भी तैयारी करे।
- # 3 अपने आप को हेल्थ का ख्याल रखे तथा इसे कोई काम न करे जिसे आपको शरीर को नुकसान हो ।
- कंप्युटर स्किल के डेली प्रैक्टिस करें ।
UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 का इग्ज़ैम पैटर्न
exam pattern for the UPSSSC Enforcement Constable Exam 2023:
Subject | Number of Questions | Maximum Marks |
---|---|---|
General Science (सामान्य ज्ञान) | 38 | 76 |
General Hindi (सामान्य हिन्दी) | 37 | 74 |
Numerical & Mental Ability Test (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता) | 38 | 76 |
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning (मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता) | 37 | 74 |
Total | 150 | 300 |
UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023 के लिए बेस्ट बुक्स
बेस्ट बुक्स
Subject | Book Names |
---|---|
General Science | General Science के लिए आप हाई स्कूल की साइंस की बुक्स यदि आप बाजार से लेना हैं तो Lucent Publications की बुक ले सकते हैं । |
General Hindi | General Hindi by Lucent Publications सामान्य हिन्दी बुक ले सकते हैं |
Numerical & Mental Ability Test मैथमैटिक्स | RS Aggarwal की Quantitative Aptitude |
Mental Aptitude Test or Intelligence Quotient Test or Reasoning | RS Aggarwal की Verbal and Non-Verbal Reasoning |
UPSSSC Enforcement Constable की सैलरी कितनी होती है ?
UPSSSC Enforcement Constable की सैलरी की सुरुआत 20500 से होती है।
2 thoughts on “UPSSSC Enforcement Constable Recruitment 2023”